OnePlus ने अपना सबसे Cheap Phone Nord series का, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, भारत में लांच कर दिया है। अगर आप 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसका बजट 20,000 रुपये से कम हो,

तो OnePlus का ये फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए जानते हैं इस फोन के दमदार features के बारे में!
OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications
Display
इस फोन में आपको 6.72-inch की एक बड़ी IPS LCD display मिलती है, जो 120Hz refresh rate के साथ आती है। इसका मतलब है कि social media scrolling हो या gaming, आपका experience बहुत ही smooth रहने वाला है। Screen के ऊपर एक छोटा सा hole-punch cutout है, जिसमें 16-megapixel का selfie camera दिया गया है।
Camera
Photography के शौकीनों के लिए यह फोन एक तोहफा है। इसमें 108-megapixel का main camera दिया गया है, जो कमाल की तस्वीरें लेता है। इसके साथ ही, macro photography और depth-sensing के लिए दो 2-megapixel के sensor भी मिलते हैं। अब आप हर detail को आसानी से capture कर सकते हैं।
Performance और Super-Fast Charging
फोन को power देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 695 processor लगा है। 8GB RAM standard होने की वजह से multitasking में कोई दिक्कत नहीं आएगी। Storage के लिए 128GB और 256GB के विकल्प मौजूद हैं।
Battery की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 67W fast charging को support करती है। यानी आपका फोन मिनटों में charge हो जाएगा और पूरे दिन चलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite Price और Offers
भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का प्राइस ₹15,999 से शुरू होता है। 17 जुलाई 2025 को Amazon पर यह फोन इस Discounted Price पर उपलब्ध है। Security के लिए इसमें side-mounted fingerprint scanner और AI face unlock जैसे features भी हैं। यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आता है और इसे 2 बड़े Android updates भी मिलेंगे।