गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Nothing का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, मिल रहा 8GB रैम 50MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जर

Nothing Phone 3a: टेक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ब्रांड Nothing, अब भारत में अपनी नई स्मार्टफोन series, Nothing Phone 3a, लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस series में दो models, Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro, शामिल होंगे। तो, आइए इस smartphone के बारे में detail जानकारी प्राप्त करते हैं।

Nothing Phone 3a Launch Date और Availability

Nothing Phone 3a series भारत में 4 मार्च को लॉन्च हो चुका है। इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपको Flipkart पर जाना होगा।

Nothing Phone 3a Features और Specifications

  • Processor: इस फ़ोन में Snapdragon 7s Gen 3 SoC प्रोसेसर है जो शानदार performance देता है।
  • Display: इसमें 6.8-inch की full-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz refresh rate के साथ आती है।
  • Camera: Photogrpahy के लिए इसमें triple rear camera setup है, जिसमें आपको 50MP का primary sensor, 50MP का telephoto lens और 8MP का ultra-wide-angle lens मिला है। सेल्फी के लिए 32MP का दमदार front camera है।
  • Battery: इस फ़ोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 45W fast charging को support करती है।
  • RAM और Storage: यह 8GB+128GB और 12GB+256GB के दो variants में उपलब्ध होगा।

Nothing Phone 3a Price

  • Nothing Phone 3a: भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹22,999 (8GB+128GB) है।
  • Nothing Phone 3a Pro: इसके बेस मॉडल (8GB+128GB) की कीमत ₹27,999 से शुरू होती है।

Nothing Phone 3a series अपने unique design और दमदार features के साथ mid-range smartphone segment में एक मज़बूत दावेदार बनने की उम्मीद है।

Scroll to Top